स्वतंत्र आवाज़
word map

एन्‍नोर बंदरगाह को पट्टे पर जमीन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 11 May 2013 09:27:30 AM

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एन्‍नोर बंदरगाह पर 5 एमएमटीपीए क्षमता के एलएनजी भंडारण और पुनर्गैसीकरण टर्मिनल की स्‍थापना के लिए भारतीय तेल निगम लिमिटेड (आईओसीएल) के नेतृत्‍व में संयुक्‍त उपक्रम के लिए एन्‍नोर पोर्ट लिमिटेड (ईपीएल) की 520,000 वर्ग मीटर जमीन पट्टे पर देने को मंजूरी दे दी है।
एन्‍नोर बंदरगाह उत्‍तर चेन्‍नई औद्योगिक केंद्र के निकट है, जहां मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एमएफएल) और चेन्‍नई पेट्रोलियम कॉपोरेशन लि‍मिटेड (सीपीसीएल) हैं। ये भी एलएनजी का उपयोग करेंगे। परियोजना बड़ी पेट्रोलियम और अन्‍य कंपनियों को क्षेत्र के विकास में योगदान के लिए आकर्षित करेगी। यह एन्‍नोर पोर्ट और उसके आस-पास के पिछड़े इलाकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में मददगार होगी। एलएनजी एक स्‍वच्‍छ ईंधन है और अन्‍य पेट्रोलियम उत्‍पादों के स्‍थानापन्‍न के रूप में इसके इस्‍तेमाल से प्रदूषण का स्‍तर भी गिरेगा और एलएनजी की उपलब्‍धता से औद्योगिक विकास में मदद मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]