स्वतंत्र आवाज़
word map

अंबेडकर के ‘सामाजि‍क न्‍याय संदेश’ का वि‍मोचन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 10 May 2013 09:54:16 AM

selja releasing a magazine entitled “samajik nyay sandesh”

नई ‌दिल्‍ली। सामाजि‍क न्‍याय और अधि‍कारि‍ता मंत्री कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को डॉ अंबेडकर प्रति‍ष्‍ठान से प्रकाशि‍त ‘सामाजि‍क न्‍याय संदेश’ मासि‍क पत्रि‍का का वि‍मोचन कि‍या। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि‍ भारत के इति‍हास में डॉ अंबेडकर का एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण स्‍थान है, भारतीय संवि‍धान का मसौदा तैयार करने में उनके व्‍यापक योगदान के बारे में सभी जानते हैं। उन्‍होंने कहा कि ‍बाबा साहेब एक सच्‍चे राष्‍ट्रवादी थे, जो समाज के सभी हि‍स्‍सों के कल्‍याण में और एक न्‍याय आधारि‍त समाज में वि‍श्‍वास करते थे। उन्‍होंने बताया कि‍यह पत्रि‍का बाबा साहेब के वि‍चारों और संदेशों को लोगों तक पहुंचाएगी। इस अवसर पर उपस्‍थि‍त लोगों में सचि‍व सुधीर भार्गव, अपर सचि‍व अनूप कुमार श्रीवास्‍तव, संयुक्‍त सचि‍व और डॉ अंबेडकर प्रति‍ष्‍ठान के सदस्‍य सचि‍व संजीव कुमार, डॉ अंबेडकर फाउंडेशन के नि‍देशक वि‍नय कुमार पॉल आदि ‍शामि‍ल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]