स्वतंत्र आवाज़
word map

बच्‍चों को पेटावैलेंट टीका लगवाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 April 2013 05:02:00 AM

नई दिल्‍ली। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री अबू हासिम खान चौधरी ने राज्‍य सभा में बताया कि भारत सरकार के सार्वभौमिक असंक्रमणीकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत नवजातों के लिए पेटावैलेंट टीकाकरण अभियान केरल, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्‍मू और कश्‍मीर, कर्नाटक और पुड्डुचेरी में शुरू हो गया है।
यह टीका नवजात को 6 सप्ताह, 10 सप्ताह और 14 सप्‍ताह की आयु में (तीन खुराक) दिया जाता है। यह डिप्‍थीरिया-पुर्टुसिस-टेटनस, हेपेटाइटिस-बी और हेमोफिलस इनफ्लुएंजा-बी से बचाव करता है। यह टीका यूनीसेफ प्रदान करताहै। असम, राजस्‍थान, दिल्‍ली, पंजाब, आंध्रप्रदेश, झारखंड, मध्‍यप्रदेश, बिहार, छत्‍तीसगढ़, उत्‍तराखंड और पश्चिम बंगाल ने भारत सरकार से यह अभियान अपने राज्‍य में शुरू करने का आग्रह किया गया है, लेकिन सरकार ने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]