स्वतंत्र आवाज़
word map

संस्‍कृति पर भारत-यूरोपीय आयोग में नीति वार्ता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 April 2013 09:23:22 AM

india-eu policy dialogue on culture

नई दिल्‍ली। संस्‍कृति के बारे में गुरूवार को भारत और यूरोपीय आयोग की नीति वार्ता हुई। इसकी सह-अध्‍यक्षता भारत की तरफ से संस्‍कृति मंत्रालय में सचिव संगीता गैरोला और यूरोपीय आयोग में शिक्षा एवं संस्‍कृति महानिदेशक जान त्रुसज्‍कजीन्‍स्‍की ने की। नीति संबंधी इस संवाद का निर्णय यूरोपीय आयोग और भारत सरकार की 10 दिसंबर, 2010 को जारी संयुक्‍त घोषणा में लिया गया था।
संस्‍कृति के बारे में भारत-यूरोपीय आयोग नीति संवाद में जिन मुद्दों पर ध्‍यान दिया गया वे हैं-सांस्‍कृतिक एवं दृश्‍य श्रव्‍य क्षेत्र सहित सृजनात्‍मक उद्योगों का विकास और समर्थन। सांस्‍कृतिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण और संरक्षण तकनीकों के बारे में पेशेवर विशेषज्ञता साझा करना। राष्‍ट्रीय वर्च्‍युअल पुस्‍तकालय के विकास के लिए यूरोपियाना की तकनीकी विशेषज्ञता और अनुभव साझा करना। नीति संवाद बहुत सार्थक रहा और दोनों पक्ष विशेष क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता के आदान-प्रदान पर सहमत हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]