स्वतंत्र आवाज़
word map

सिंगापुर के मुख्‍य न्‍यायाधीश राष्‍ट्रपति से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 April 2013 08:58:31 AM

pranab mukherjee and sundaresh menon

नई दिल्‍ली। सिंगापुर के मुख्‍य न्‍यायाधीश सुंदरेश मेनॅन ने गुरूवार को राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। राष्‍ट्रपति ने न्‍यायमूर्ति मेनॅन को 2013 का प्रतिष्ठित अंतर्राष्‍ट्रीय ज्‍यूरिस्‍ट्स पुरस्‍कार जीतने पर बधाई दी। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और सिंगापुर में ‌ब्रिटिश कानून पर आधारित एकसमान कानूनी प्रणाली है।
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सिंगापुर ने भारत को दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ने में जो महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है, भारत उसका पूरा सम्‍मान करता है। उन्‍होंने कहा कि भारत जनता के बीच संपर्क को बहुत महत्‍व देता है तथा द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय सहयोग ज्‍यादा प्रगाढ़ होने की आशा करता है।
न्‍यायमूर्ति मेनॅन के साथ भारत में सिंगापुर की उच्‍चायुक्‍त करेन टैन, लोकसभा सदस्‍य और इंडियन काउंसिल ऑफ ज्‍यूरिस्‍ट्स के उपाध्‍यक्ष सीएल रुआला तथा इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍यूरिस्‍ट्स के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर अदीश सी अग्रवाल भी थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]