स्वतंत्र आवाज़
word map

आयकर विभाग का पुणे में सर्च आपरेशन

अवैध बिक्री करके कमाई 514.84 करोड़ रुपये की आय

थाणे के बोरीवली भयंदर क्षेत्र में चला सर्च और सर्वेक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 January 2021 03:16:51 PM

income tax department logo

पुणे। आयकर विभाग ने थाणे के बोरीवली भयंदर क्षेत्र में 12 जनवरी 2021 को एक सर्च और सर्वेक्षण आपरेशन किया, जिसमें करीब 10.16 करोड़ रुपये की अवैध रूपसे कमाई गई नगदी की जब्ती की गई। आयकर टीम को इस अवैध आय से जमीन और फ्लैट की बिक्री पता चली, कुछ शेल कंपनियों के जरिए अन सिक्योर्ड ऋण की अवैध प्राप्तियां की गईं और पूंजी देने या ऋण देने के नाम पर पर अवैध नगदी रसीद एवं अवैध नगदी खर्च आदि की जानकारी मिली।
आयकर विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल आयकर विभाग ने सर्च आपरेशन के दौरान कुल 520.56 करोड़ रुपये की अवैध रूपसे कमाई गई नगदी को जब्त किया था। आयकर विभाग के सर्च आपरेशन के दौरान इस समूह ने माना है कि उसने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 514.84 करोड़ रुपये की आय अवैध बिक्री के जरिए बनाई है। प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए समूह स्वयं मूल्यांकन करने के लिए भी राजी हो गया है। आपरेशन के दौरान लॉकर भी पाए गए हैं, जोकि ऑपरेट किए जा रहे हैं। आयकर विभाग की इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]