स्वतंत्र आवाज़
word map

तालेब रिफाई ने उपराष्‍ट्रपति को पर्यटन पत्र सौंपा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 11 April 2013 09:23:44 AM

hamid ansari and taleb rifai

नई दिल्‍ली। संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व पर्यटन संगठन (यूएनडब्‍ल्‍यूटीओ) के महासचिव तालेब रिफाई ने गुरूवार को उपराष्‍ट्रपति एम हामिद अंसारी को 'पर्यटन अभियान के लिए वैश्विक मार्गदर्शक' अभियान से अवगत कराने के लिए सार्वजनिक पत्र सौंपा। इस अवसर पर पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) के चिरंजीवी भी उपस्थित थे। इस अभियान को वर्ष 2011 में शुरू किया गया था और अब तक 47 देश इससे जुड़ चुके हैं।
वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में पर्यटन की सहायक भूमिका को मान्‍यता देने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व पर्यटन संगठन (यूएनडब्‍ल्‍यूटीओ) और विश्‍व यात्रा एवं पर्यटन परिषद (डब्‍ल्‍यूटीटीसी) ने संयुक्‍त रूप से 'पर्यटन अभियान के लिए वैश्विक मार्गदर्शक' अभियान की शुरूआत की। अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य पर्यटन क्षेत्र के विकास को उच्‍च प्राथमिकता देकर रोज़गार के अवसर तथा आर्थिक विकास को बढ़ाना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]