स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रीय खेल विधेयक के लिए कार्यदल का गठन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 March 2013 07:31:02 AM

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय खेल विकास विधेयक 2013 का प्रारूप तैयार करने के लिए 12 सदस्‍यों के कार्यदल का गठन किया गया है। कार्यदल के अध्‍यक्ष न्‍याय‍मूर्ति मुकुल मुदगल होंगे। इसके अन्‍य सदस्‍यों के नाम हैं-राहुल मेहरा, विधुस्‍पत सिंघानियां, अभिनव बिंद्रा, बोरिया मजूमदार, नरेंद्र बतरा, बीवीपी रॉव, सायन चटर्जी, विरेन रसकिन्‍हा, युवा एवं खेल मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव, निदेशक (खेल) और कुमारी मिताली।
कार्यदल खेल के विकास के संबंध में आवश्‍यक सिफारिशें देगा। समिति यह प्रारूप विधेयक 31 मई 2013 तक सौंप देगी और 31 अगस्‍त 2013 तक प्रारूप नियम तैयार किए जाएंगे। देश में खेलों के विकास, खेल संघों में पारदर्शिता और अच्‍छे प्रशासन के लिए सरकार ने 2011 में खेल विकास विधेयक का प्रारूप तैयार किया था। यह महसूस किया गया है कि बिल के प्रावधानों के बारे में संबद्ध पक्षों के साथ और अधिक परामर्श किया जाना चाहिए। इस उद्देश्‍य के लिए यह कार्यदल गठित करने का फैसला किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]