स्वतंत्र आवाज़
word map

मीडि‍या में और अधि‍क न्‍यूज़ एजेंसि‍यों की आवश्‍यकता

यूनाइटेड न्‍यूज़ ऑफ इंडि‍या का 52वां वार्षि‍क समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 March 2013 07:00:32 AM

manish tewari addressing at the 52nd anniversary of uni

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यूनाइटेड न्‍यूज़ ऑफ इंडि‍या के 52वें वार्षि‍क समारोह में भाग लेते हुए मीडि‍या में वायर से जुड़ी और अधि‍क न्‍यूज़ एजेंसि‍यों की आवश्‍यकता बताई। सूचना और प्रसारण मंत्री ने मीडि‍या क्षेत्र की संभावनाओं और समाचार के क्षेत्र में सूचना के प्रवाह को देखते हुए देश भर में वायर से जुड़ी और समाचार एजेंसि‍यां स्‍थापि‍त करने की आवश्‍यकता बताई है। उन्‍होंने कहा कि‍ इस क्षेत्र में विस्तार की अत्‍यधि‍क संभावनाएं हैं, क्‍योकि‍ ये एजेंसि‍यां उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सूचना के प्रवाह को बनाए रखती हैं।
समाचार एजेंसि‍यों की संख्‍या बढ़ने से न केवल स्‍थानीय खबरें राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहुंचेंगी, बल्‍कि‍ इससे ये एजेंसि‍यां राष्‍ट्रीय और स्‍थानीय स्‍तर पर समाचार के प्रसार में संतुलन स्‍थापि‍त कर पाएंगी। सूचना के पहुंचाने में वि‍वि‍धता को देखते हुए ऐसी व्‍यवस्‍था से स्‍थानीय मुद्दों को वि‍शि‍ष्‍टता से राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने वहन कि‍ए जाने वाले राजस्‍व मॉडल की रूप रेखा तैयार करने की तत्‍काल आवश्‍यकता बताई। डि‍जीटलीकरण प्रक्रि‍या का जि‍क्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि‍ यह प्रसारण क्षेत्र में पारदर्शि‍ता तथा दीर्घकालीन टि‍काउ प्रक्रि‍या लाने का प्रयास है, जि‍ससे सभी संबंद्ध पक्षों को मदद मि‍लेगी। उन्‍होंने कहा कि‍ नई मीडि‍या और त्‍वरि‍त संचार व्‍यवस्‍था के आगमन के साथ ही राजस्‍व मॉडलों को उन मापदंडों के बारे में भी वि‍चार करना होगा, जो वि‍भि‍न्‍न दर्शक, श्रोता वर्गों के लि‍ए हों।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]