स्वतंत्र आवाज़
word map

एनईईटी-पीजी कटऑफ में अर्हता प्रतिशत घटा

शैक्षिक वर्ष 2019-20 काउंसलिंग में छात्रों को सुनहरा मौका

दाखिले के लिए 44, 39 व 34 प्रतिशत वाले भी होंगे पात्र

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 8 May 2019 04:47:25 PM

decrease qualification percentage in neet-pg cutoff

नई दिल्ली। भारत सरकार ने वर्ष 2019-20 के लिए एनईईटी-पीजी कटऑफ को 6 प्रतिशत कम करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय चिकित्सा परिषद के गवर्नर बोर्ड के साथ विचार-विमर्श करके वर्ष 2019-20 के लिए एनईईटी-पीजी के संबंध में अर्हता प्रतिशत को 6 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब शैक्षिक वर्ष 2019-20 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार न्यूनतम 44 प्रतिशत अंक, दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवार न्यूनतम 39 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार 34 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पात्र होंगे। गौरतलब है कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया था कि वे इस वर्ष काउंसलिंग के किसी अगले चरण में संशोधित योग्यता अंकों के अनुसार छात्रों को अनुमति देने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। स्वास्‍थ्य क्षेत्र में वर्ष 2019-20 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]