स्वतंत्र आवाज़
word map

जनवि में नियुक्‍त होंगे पुरुष-स्‍त्री परामर्शदाता

छात्रों के आत्‍महत्‍या करने के मुद्दे की कार्यबल से जांच

आत्‍महत्‍याओं की परिस्थितियों का समाधान होगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 4 January 2019 01:21:27 PM

jawahar navodaya vidyalaya logo

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने व्‍यय विभाग को जवाहर नवोदय विद्यालयों के सभी 630 स्‍कूलों में दो पूर्णका‍लिक यानी एक पुरुष और एक महिला परामर्शदाता नियुक्‍त करने का प्रस्‍ताव मंजूरी के लिए भेजा है। जवाहर नवोदय विद्यालय पूरी तरह आवासीय स्‍कूल हैं। इनका प्रबंध और संचालन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक स्‍वायत्त संगठन नवोदय विद्यालय समिति करती है। एक समाचार पत्र में पिछले कुछ वर्ष के दौरान जनवि के छात्रों द्वारा आत्‍महत्‍या करने के संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, इन घटनाओं के बारे में संज्ञान लेते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मनोचिकित्‍सक डॉ जितेंद्र नागपाल की अध्‍यक्षता में एक कार्यबल का गठन किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 31 दिसंबर 2018 को कार्यबल की स्‍थापना की मंजूरी दी थी और जिसे विचारणीय विषयों के साथ जनवि की स्‍थापना से लेकर अबतक आत्‍महत्‍या के कारणों का पता लगाने के लिए कहा गया है, इनमें आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालयों के होस्‍टलों में रहने वाले छात्रों को आत्‍महत्‍या को बढ़ावा देने वाली परिस्थितियों का पता लगाना, आत्‍महत्‍या की प्रवृत्ति को रोकने के तरीकों और उपायों के बारे में सुझाव देना प्रमुख है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]