स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रत्येक बच्चा भारत का भविष्य-राष्ट्रपति

स्कूल निबंध प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रपति से मिले

राष्ट्र निर्माण पर 12 भाषाओं में बच्चों ने लिखे निबंध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 12 January 2018 05:31:15 AM

winner of school essay competition meets president

नई दिल्ली। टाटा भारत निर्माण स्कूल निबंध प्रतियोगिताओं के वर्ष 2015-16 के विजेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से आज राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्र निर्माण पर 12 भाषाओं में 8000 से अधिक स्कूलों तथा 200 शहरों के 31 लाख से अधिक बच्चों ने निबंध लिखा है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी स्पर्धा में 72 बच्चे विजेता घोषित हुए, उन सभी को इस उपलब्धि पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी खुशी और संतोष की बात है कि 72 विजेताओं में 52 लड़कियां हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला प्रत्येक बच्चा विजेता है, ऐसा इसलिए कि भारत के बच्चे इस महान देश के भविष्य हैं, बच्चे भविष्य के नेता हैं और बच्चे उस देश की नीवं के पत्थर हैं, जैसा देश हम चाहते हैं। राष्ट्रपति ने बच्चों को सपने देखने और अपने लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसा करके बच्चे समर्पण, ईमानदारी और संकल्प के साथ लक्ष्यों की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने बच्चों को हमेशा सार्थक रूपसे सोचने और विफलता से कभी भी विचलित न होने की सलाह दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]