स्वतंत्र आवाज़
word map

मार्केटिंग में कॅरियर बनाएं-गेस्ट लेक्चरार

जेके बिजनेस स्कूल में मार्केटिंग पर प्रेरणा व्याख्यान

'वैश्विक स्तर पर मार्केटिंग का महत्व बढ़ रहा है'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 August 2016 05:27:14 AM

jk business school, lectures on marketing

नई दिल्ली। जेके बिजनेस स्कूल में पीजीडीएम कोर्स के छात्रों के लिए गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसइएसपीएल के सीएमओ विक्रमादित्य पाल ने मार्केटिंग विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर मार्केटिंग का महत्व बढ़ता जा रहा है और पीजीडीएम के छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मार्केटिंग में बढ़ते मौके और चुनौतियों के बारे में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल मार्केटिंग में अवसरों की भरमार है।
विक्रमादित्य पाल ने कहा कि मार्केटिंग प्रोफेशनल्स पर कंपनी की साख को बढ़ाने और उसे कायम रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उन्होंने छात्रों को मार्केटिंग का महत्व बताते हुए कहा कि व्यक्ति सफलता तभी प्राप्त करेगा, जब वह अपनी बात सामने वाले को अच्छी तरह समझा सके। मार्केटिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए छात्रों को उन्होंने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। जेकेबीएस के डीन प्रोफेसर सुधीर सखुजा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]