स्वतंत्र आवाज़
word map

'शैक्षिक व सांस्कृतिक धरोहरें संरक्षित रखें'

वियतनाम के राजदूत का एनडीआईएम में प्रेरक संबोधन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 11 August 2016 04:50:28 AM

vietnam's ambassador, the new delhi institute of management

नई दिल्ली। तुगलकाबाद स्थित नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में मुख्य अतिथि के रूप में वियतनाम के राजदूत तोन सिन्ह थान ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया और भारत और वियतनाम के राजनैतिक तथा सांस्कृतिक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शैक्षिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर एनडीआईएम के फैकल्टी मेंबर्स और छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। उन्होंने वियतनाम के राजदूत तोन सिन्ह थान से संवाद भी किया। एनडीआईएम के चैयरमैन बीएम बंसल ने संस्‍थान में पधार कर उनके छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राजदूत तोन सिन्ह थान का धन्यवाद ज्ञापन किया। गौरतलब है कि मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उच्च रैकिंग प्राप्त है और कई पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जा चुका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]