स्वतंत्र आवाज़
word map

छात्रों को तकनीकी ज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास

वीर कुंवर इंस्टीट्यूट बिजनौर के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण

छात्रों के कौशल विकास के कार्यक्रमों ने रफ्तार पकड़ी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 20 March 2016 08:21:35 AM

industrial tour of veer kunwar institute bijnor students

बिजनौर। वीर कुंवर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के बीटैक एवं पॉलीटैक्निक अंतिम वर्ष के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 28 विद्यार्थियो ने 17 मार्च को वीकेआईटी के उपनगर नजीबाबाद स्थित औद्योगिक संस्थान श्री बदरी-केदार पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड का शैक्षणिक भ्रमण किया। संस्थान के डायरेक्टर पर्सनल अशोक गुप्ता ने इस मौके पर विद्यार्थियों को यहां के उत्पाद गत्ता बनाने की प्रक्रिया, कच्चे माल की सहायता से पक्का माल बनाने की विधि एवं गत्ता बनाने की प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इस दौरान जिज्ञासावश प्रश्न किए, जिनका संस्थान के प्रतिनिधि ने उत्तर दिया।
वीर कुंवर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के डीन (टी एंड पी) एससी शर्मा ने इस शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया था। संस्थान के प्रबंध निदेशक अभिषेक सिंह एवं डीन (अकादमिक) विपुल रस्तोगी ने बताया कि विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञानवर्धन एवं व्यक्तित्व विकास के लिए इस तरह के भ्रमण और कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे। संस्थान के मीडिया प्रभारी सूर्य प्रताप ने बताया कि उनके विद्यार्थियों में कौशल विकास के कार्यक्रम रफ्तार पकड़ रहे हैं, इस भ्रमण को सफल बनाने में मैकेनिकल विभाग के प्रवक्ता सुनीत चौधरी एवं प्रवक्ता विनीत कुमार का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]