स्वतंत्र आवाज़
word map

मूल्य आधारित शिक्षा दें-प्रधानमंत्री

छात्र ऊर्जा संरक्षण व स्वच्छता पर भी ध्यान दें

विद्या भारती के प्राचार्यों का राष्ट्रीय सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 February 2016 12:37:52 AM

pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती के अखिल भारतीय प्राचार्य सम्मेलन में प्राचार्यों का विद्या भारती की ‘मूल्य आधारित शिक्षा’ के प्रति समर्पित संस्थान वाली छवि को और ज्यादा मजबूती से स्थापित करने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने प्राचार्यों से छात्रों के जीवन के प्रत्येक पहलू में उत्कृष्टता का समावेश करने का अनुरोध किया। उदाहरण के तौर पर उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में कार्य करें, जो वर्ष 2020 के ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीत सकें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्या भारती स्कूलों के छात्र समाज में स्वच्छता और ऊर्जा संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी कार्य कर सकते हैं। इस बात का वर्णन करते हुए कि एलईडी बल्ब बिजली बचाने में सहायक हो सकते हैं, उन्होंने विद्या भारती स्कूलों से उनका अधिकतम उपयोग करने को कहा। नरेंद्र मोदी ने शिक्षा के समस्त पहलुओं में प्रौद्योगिकी को शामिल करने और इसके समस्त फायदों का पूरी तरह लाभ उठाने की जरूरत पर बल दिया। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए विभिन्न स्कूलों की प्ररेणादायक कहानियों को विद्या भारती स्कूल नेटवर्क में आसानी से साझा किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने प्राचार्यों से सकारात्मकता और सकारात्मक ऊर्जा के पथप्रदर्शक बनने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी भी उपस्थित थीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]