स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति को याद आए अपने शिक्षक दिन

विद्यानगर कॉलेज के नए भवनों का उद्घाटन किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 8 January 2016 06:11:34 AM

pranab mukherjee inaugurate the new building

कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल में विद्यानगर कॉलेज के नए भवनों का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने विद्यानगर कॉलेज के साथ अपने जुड़ाव का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने कॉलेज में 1963 से 1968 तक राजनीति विज्ञान पढ़ाया है। उन्होंने विद्यानगर कॉलेज गवर्निंग बॉडी के पूर्व अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक चंद्र अधिकारी, धीरेंद्र बेरा और हरेंद्रनाथ मजूमदार के उत्साह और सामाजिक प्रतिबद्धता का स्मरण किया, जिनके कड़े प्रयासों से यह कॉलेज 29 जुलाई 1963 को अस्तित्व में आया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कॉलेज भवनों के निर्माण के लिए धन की स्वीकृति देने में बरती तेजी के लिए यूजीसी की पहलों की भी सराहना की। राष्ट्रपति ने राज्य के विकास के लिए नई ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की सहायता की भी सराहना की। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और पश्चिम बंगाल के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ पार्थ चटर्जी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]