स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएफएस की 21 नवंबर को मुख्य परीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 12 November 2015 06:11:28 AM

ifs logo

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग 21 नवंबर को देश के आठ केंद्रों पर भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2015 का आयोजन करेगा। आयोग ने अपनी वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर ई-प्रवेश पत्रों को अपलोड कर दिया है। उम्मीदवारों को अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और उसका एक प्रिंटआउट निकालने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने-अपने आवंटित स्थलों पर अपने ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना होगा।
संघ लोक सेवा आयोग ने दिशा-निर्देशों में कहा है कि ई-प्रवेश पत्रों पर अगर फोटो ठीक तरह दिखाई नहीं दे रही है या उपलब्ध नहीं है तो उम्मीदवारों को प्रत्येक सत्र में अपने पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे पहचान के सबूतों के साथ उसी तरह के फोटो अपने साथ ले जाने की सलाह दी है। इस परीक्षा के लिए आयोग कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा। किसी विसंगति की स्थिति में आवेदक व्यक्तिगत रूप से संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली के सहायता केन्द्र या दूरभाष संख्या-23381125, 23098543 और 23385271 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]