स्वतंत्र आवाज़
word map

रिजिजू का आईटीबीपी चौकियों का दौरा

'सीमा पर बुनियादी ढांचे में सुधार करने की जरूरत'

अरूणाचल के दुर्गम इलाकों में गए गृह राज्यमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 6 November 2015 12:02:36 AM

kiren rijiju taking salute during his visit to itbp unit

ईटानगर। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने अरूणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में भारतीय चीन सीमा पर ताड़ाडेग और मोनीगांग में आईटीबीपी की सीमा चौकियों का दौरा किया। उनके साथ पश्चिमी सियांग जिले के उपायुक्त पीगे लिगु और आईटीबीपी के उप महानिदेशक अजयपाल सिंह और स्थानीय नेता भी थे। दोनों सीमा चौकियों के दौरे के दौरान सीमा चौकियों के पोस्ट कमांडरों ने किरण रिजिजू को क्षेत्र के परिचालन, आईटीबीपी की तैनाती और सैनिकों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वहां तैनात आईटीबीपी बल के कर्मियों के साथ बातचीत की और उनकी जरूरतों के बारे में पूछताछ की।
अरूणाचल की सीमा चौकियां देश के दूरस्थ क्षेत्रों और भारत-चीन सीमा के निकट स्थित हैं, किरण रिजिजू ने इन दुर्गम क्षेत्रों में सीमाओं की रक्षा के लिए आईटीबीपी सैनिकों के उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते हुए भारत-चीन सीमा के पास अरूणाचल प्रदेश के अंतिम गांव ताड़ाडेग में, जो दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है, बुनियादी ढांचे की स्थिति के बारे में अपनी चिंता जाहिर की। सीमा पर बुनियादी ढांचे में सुधार करने की जरूरत का उल्लेख करते हुए और सरकार के कदमों की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि इन दुर्गम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]