स्वतंत्र आवाज़
word map

विधिक साक्षरता व लोक अदालतों का आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 August 2015 01:20:49 PM

lok adaalat

उन्नाव। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बाल सुधार गृह, कारागार, स्कूल-कालेज और ग्राम पंचायतों में विधिक साक्षरता और लोक अदालतों का 14 अगस्त से आयोजन शुरू हो गया है, जो 31 अगस्त तक चलेगा। इस विशेष कार्यक्रम में लोगों को विधिक ज्ञान कराया जा रहा है। प्राधिकरण के नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ स्थित बाल सुधार गृह में रखे गए बच्चों के साथ बाल संवाद किया गया।
डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ सुधार गृह में उन्नाव जिले के 28 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को जिला कारागार में लघु लोक अदालत, 20 अगस्त को कोरारी कला गांव में मोबाइल लोक अदालत, 21 को श्रीनारायण बालिका महाविद्यालय में बालिकाओं और महिलाओं के संरक्षण के संबंध में विधि साक्षरता शिविर, 22 को कुंवर अजय सिंह विधि महाविद्यालय ललऊ खेड़ा में लीगल एड क्लीनिक कार्यक्रम, 24 को विशेष अदालत, 31 को जानकी कुंड परियर में बालकों के अधिकार एवं बाल संरक्षण कानून के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]