स्वतंत्र आवाज़
word map

दलित जागरुकता हेतु लक्ष्य का कैडर कैंप

दलित समाज में शिक्षा अधिकार सुधार के लिए काम

दलित समाज में व्याप्त कुरीतियों पर गहरी चिंता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 6 July 2015 01:16:27 AM

bhaarateey samanvay sangathan-lakshy

लखनऊ। दलित समाज में शिक्षा, अधिकार, सुधार और सामाजिक विकास के लिए काम कर रहे भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) लखनऊ की महिला टीम ने लखनऊ के इंदिरानगर में तकरोही गांव में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया, जिसमें गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। लक्ष्य की महिला कमांडरों ने दलित समाज के अधिकारों के बारे में विस्तार से चर्चा की और लक्ष्य कमांडरों ने देशभर में दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता जताई।
लक्ष्य कमांडर सुषमा बाबू ने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे अंधविश्वास से दूर रहें। संघमित्रा गौतम ने कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें, ताकि वो भी अच्छा भविष्य बना सकें। रेखा आर्य ने लोगों से स्वच्छता पर जोर देने के लिए कहा। विजयश्री ने आह्वान किया कि वे लक्ष्य की सामाजिक क्रांति में शामिल हों। राजकुमारी कौशल ने कहा कि शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाएं। अंजू सिंह ने दलित समाज में व्याप्त कुरीतियों पर गहरी चिंता जताई। मंजुलता आर्य ने लक्ष्य के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। कैडर कैंप का संचालन लक्ष्य कमांडर कमलेश सिंह और रजनी सोलंकी ने किया। आगामी 26 जुलाई को फैज़ाबाद जिले में वहां के बीस गावों का एक दिवसीय कैडर कैंप लगाया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]