स्वतंत्र आवाज़
word map

एयर विंग एनसीसी में छात्र-छात्राओं की भर्ती

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई

चयनित छात्र-छात्राओं को तीन साल का प्रशिक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 2 July 2015 05:01:05 AM

ncc logo

लखनऊ। एयर विंग एनसीसी में छात्र-छात्राओं की भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2015 है। आवेदन पत्र 5 यूपी एयर स्क्वाड्न एनसीसी, सी-896/ई, महानगर विस्तार, आरटीओ कार्यालय के पास, लखनऊ-226006, दूरभाष नंबर 0522.2320537 से संपर्क कर प्रातः 9 बजे से प्राप्त किया जा सकता है। भर्ती के लिए 24 वर्ष से कम आयु के, किसी कॉलेज से कम-से-कम 12वीं पास (वरियता-विज्ञान), लखनऊ विश्वविद्यालय एवं बोर्ड के संस्थागत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
एयर एनसीसी में माइक्रोलाइट फ्लाइंग, एरोमॉडलिंग, फायरिंग, पैरासेलिंग साहसिक अभियान एवं सामाजिक उत्थान के विषयों का प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। चयनित छात्र-छात्राओं को तीन साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित प्रशिक्षणार्थी तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने पर 'सी' प्रमाण पत्र प्राप्त करते है। 'सी' प्रमाण पत्र में 'ए' एवं 'बी' ग्रेडिंग में न्यूनतम 50 प्रतिशत (60 प्रतिशत एयर फोर्स) अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सशस्त्र सेनाओं में बिना लिखित परीक्षा दिए एसएसबी साक्षात्कार हेतु अवसर मिलता है। एनसीसी 'सी' एवं 'बी' प्रमाण पत्र से स्कूल एवं कॉलेजों में प्रवेश हेतु अतिरिक्त अंक की छूट दी जाती है। केंद्र एवं राज्य सरकार तथा अन्य प्राइवेट कंपनियों की कई सेवाओं में भी वरीयता दी जाती है। इसके अतिरिक्त सहारा समूह, उत्तर प्रदेश सरकार एवं एनसीसी संगठन के लगनशील एवं उत्कृष्ट छात्र कैडेटों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]