स्वतंत्र आवाज़
word map

डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर लगाया

डॉ रॉय के नाम पर चिकित्सा क्षेत्र का पुरस्कार

शिविर में डॉक्टर्स ने रक्तदान के लाभ बताए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 1 July 2015 06:03:54 AM

doctors day, blood donation camp

लखनऊ। लायंस क्लब गोमती, सेवा अस्पताल, बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ सांइसेज तथा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर के रूप में डॉक्टर्स डे का आयोजन किया गया। डॉक्टर्स डे हर साल एक जुलाई को डॉ विधानचंद रॉय की याद में मनाया जाता है। एमबीबीएस एमडी डॉ विधानचंद रॉय एक चिकित्सक थे और काफी समय तक बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने रोज दो घंटे मरीजों का इलाज किया, वे महात्मा गांधी के भी फिजीशियन थे।
रक्तदान के अवसर पर आयोजित एक गोष्ठी में बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ सांइसेज की निदेशक लायनेस बिंदू बोरा और लखनऊ नर्सिंग होम ओनर्स एसोसिएशन के ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ एसके भसीन ने प्रतिभागियों को रक्तदान के लाभ बताए। सेवा अस्पताल के निदेशक सुधांशु मिश्रा, बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ सांइसेज के प्राचार्य योगेश पांचाल तथा लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन ब्लड बैंक के इंचार्ज मोहम्मद जुबेर ने भी अपने विचार रखे। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया था। ज्ञातव्य है कि अलग-अलग क्षेत्रों में दिए जाने वाले पुरस्कारों की तरह चिकित्सा क्षेत्र का पुरस्कार डॉ रॉय के नाम पर दिया जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]