स्वतंत्र आवाज़
word map

सत्रह जातियों को एससी कोटे में लाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 January 2013 08:54:06 AM

लखनऊ। सत्रह पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की मांग पर बल देने के लिए 9 फरवरी को समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा। इसके संयोजक गायत्री प्रसाद प्रजापति विधायक हैं और सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यादव होगें।
समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र-2012 में 17 पिछड़ी जातियों राजभर, निषाद, मल्लाह, कहार, कश्यप, कुम्हार, धीमर, बिंद, प्रजापति, धीवर, भर, केवट, बाथम, मछुआ, तुरहा, मांझी, गौड़ को अनुसूचित जाति में शामिल कराने का वायदा किया था। मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में 10 अक्टूबर, 2005 को अधिसूचना जारी कर इन जातियों को अनुसूचित जाति की सुविधाओं का हकदारबना दिया था, परंतु वर्ष 2007 में बसपा सरकार ने इन 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति को प्राप्त होने वाली सुविधाएं समाप्त कर दी थीं।
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह सदैव सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है, पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने और उसके साथ न्याय के लिए मुलायम सिंह यादव ने अनेक आंदोलन किए हैं और जेल यातना सही हैं। समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बसपा कुशासन की शिकार जातियों के साथ न्याय करने को कृत संकल्पित हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]