स्वतंत्र आवाज़
word map

मनमोहक प्रस्तुतियों से सामाजिक चेतना

आर्मी पब्लिक स्कूल वीरपुर में बच्चों के कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 16 April 2015 05:55:17 AM

children's programs in army public school veerpur

देहरादून। आर्मी पब्लिक स्कूल वीरपुर में कक्षा दो से तीन तक के छात्रों ने शिक्षा एक सर्वांगीण विकास विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें स्कूल के छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति ने पौष्टिक आहार, बाल अपराध, पर्यावरण-हमारी जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला और सामाजिक चेतना जागृत की। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के प्रत्येक विद्यार्थी की समुचित भागीदारी सुनिश्‍चित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन आर्मी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर जेएस शेखावत शौर्यचक्र, विशिष्ट सेवा मेडल ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में स्नेहलता शेखावत, उर्मिला राठी और पिंकी राणा प्रमुख थीं।
ब्रिगेडियर जेएस शेखावत ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों के उचित सामंजस्य से ही सर्वांगीण विकास संभव है। स्नेहलता शेखावत ने अभिभावकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र एक रत्न है, जिसको निरंतर तराशते रहना नितांत आवश्यक है। स्कूल की प्रंसिपल बिंदु शर्मा ने अतिथियों का अभिवादन किया और अभिभावक दिशा निर्देशन कार्यक्रम के तहत अपने विचार रखते हुए कहा कि अभिभावक व शिक्षकों को आपस में निरंतर संवाद करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों के मनोविज्ञान और उनके व्यवहारों को समझने पर ही बाल विकास का संकल्प सफल हो सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]