स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड राजभवन में बच्चों का अध्ययन केंद्र

ज्ञानवर्धक पत्र-पत्रिकाओं पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित

राज्यपाल के विवेकाधीन कोष से शिक्षकों को मानदेय

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 16 April 2015 05:13:09 AM

children's learning center in uttarakhand raj bhawan

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल की पहल पर राजभवन आवासीय कॉलोनी में निवास कर रहे राजभवन कार्मिकों के बच्चों को परिसर में भी शैक्षिक वातावरण देने की दृष्टि से एक अध्ययन केंद्र खोला गया है, जिसका औपचारिक उद्घाटन स्वयं राज्यपाल ने किया। राज्यपाल की अपेक्षा के अनुरूप स्टडी सेंटर में चरित्र निर्माण तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी, ज्ञानवर्धक पत्र-पत्रिकाओं और पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
राजभवन के इस अध्ययन केंद्र में अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक मानदेय के आधार पर एक शिक्षक की व्यवस्था भी की गई है। नितांत अस्थाई रूप से तैनात इस शिक्षक की मानदेय धनराशि राज्यपाल के विवेकाधीन कोष से दी जाएगी। शिक्षक आवासीय परिसर में रह रहे कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगा। अध्ययन केंद्र को आवश्यकतानुरूप समय-समय पर सुदृढ़ व उच्चीकृत किया जाता रहेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]