 
   
   स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 8 February 2015 01:13:06 AM
 
                          
 
 लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन लखनऊ से 15043/15044 लखनऊ-काठगोदाम त्रैसाप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह ट्रेन उत्तराखंड को भारतीय रेल का तोहफा है, इससे काठगोदाम तक लगने वाले समय मे एक घंटे की बचत होगी। उन्होंने पूर्वोतर रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचरियों को बधाई दी और आशा प्रकट की कि भारतीय रेल यात्री सुविधाओं के लिए निरंतर प्रतिबद्ध रहेगी। 
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने समारोह कि अध्यक्षता करते हुए कहा कि रेलवे के निजीकरण की सारी आशंकाएं निर्मूल हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए भारी पैमाने पर निवेश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार निजी निवेश को तो प्रोत्साहित करेगी पर निजीकरण कदापि नहीं होने देगी। पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने कहा कि कुछ उत्तराखंडवासी इस ट्रेन के समय को परिवर्तित करके रात मे चलाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने समारोह मे उपस्थित मोहनलालगंज के सांसद कमल किशोर, लोकसभा सांसद भगत सिंह कोश्यारी, विधायक रीता बहुगुणा जोशी, मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह व अध्यक्षता कर रहे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमएस लखनऊ के बच्चों ने भारतीय रेल की महत्ता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और 26 लाख रुपये का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भेंट किया।