स्वतंत्र आवाज़
word map

केरल में इदुक्‍की देश का पहला ब्रॉडबैंड जिला

इदुक्‍की का यह इलाका वाहन से यात्रा का अंतिम छोर

आईटी मंत्री ने किया हाईस्‍पीड ब्रॉडबैंड का शुभारंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 January 2015 04:39:40 PM

idukki in kerala

इदुक्‍की/ केरल। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केरल के पूरे इदुक्‍की जिले में हाई-स्‍पीड ब्रॉडबैंड का शुभारंभ किया। नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) के आरंभ के साथ ही केरल का इदुक्‍की भारत का पहला ऐसा जिला बन गया है, जिसके सभी क्षेत्र हाई स्‍पीड ब्रॉडबैंड से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में इस जिले में आठ ब्‍लॉक कार्यालय और 53 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से सभी आठ ब्‍लॉक कार्यालयों और 52 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर पर जोड़ा जा चुका है, वहीं एक ग्राम पंचायत इदामालाकुडी को वीसैट के जरिए जोड़ा गया है। इदामालाकुडी एक जनजातीय ग्राम पंचायत है, जिसमें 26 जनजातीय गांव हैं, जिनकी आबादी करीब 2200 हैं। यह पेट्टीमुडी से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर है और दूरदराज का यह इलाका वाहन से यात्रा का अंतिम छोर है।
बीएसएनएल ने इस ग्राम पंचायत को जोड़ने के लिए काफी प्रयास किए हैं और अब वहां ब्रॉडबैंड इंटरनेट के साथ ही साथ मोबाइल सेवाएं भी उपलब्‍ध हैं। पहली बार इस पंचायत के अंतर्गत सभी गांव मोबाइल फोन और इंटरनेट के माध्‍यम से जुड़े होंगे। एनओएफएन की स्‍थापना से दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और केबल टीवी ऑपरेटरों, कंटेंट प्रदाताओं आदि जैसे सेवा प्रदाताओं को नए अवसर मिलेंगे, ताकि वे नई पीढ़ी की सेवाएं शुरू कर सकें और स्‍थानीय स्‍तर पर रोज़गार के अवसरों के सृजन में वृद्धि हो सकें। इस अवसर पर केरल के मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी, केरल के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पीके कुन्‍हालीकुट्टी और दूरसंचार सचिव राकेश गर्ग उपस्‍थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]