स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्यटन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

हिमालय व पूर्वोत्तर क्षेत्र में टूरिस्ट सर्किट की चर्चा

समय सीमा और निगरानी आवश्यक-पर्यटन मंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 2 January 2015 03:23:00 AM

minister of state dr. mahesh sharma

नई दिल्ली। पर्यटन, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा ने मंत्रालय की नई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा है कि योजनाओं को लागू करने में किसी भी कीमत पर समय सीमा का पालन किया जाए और मंत्रालय के अधिकारियों की योजनाओं पर निकट से निगरानी रखी जानी चाहिए। डॉ महेश शर्मा ने नई दिल्ली में 2 नई योजनाओं-प्रसाद और विशेष थीमों पर टूरिस्ट सर्किट बनाने की प्रगति की समीक्षा की। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉ महेश शर्मा को मिशन मोड में दोनों योजनाओं को शीघ्रता से लागू करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
डॉ महेश शर्मा ने निर्देश दिया कि भूमि तथा अन्य कानूनी मंजूरियां समय पर ली जाएं, ताकि किसी तरह की मुकद्मेबाजी न हो, बाद में कोई अड़चन न आए और विलंब को टाला जा सके। हिमालय और पूर्वोत्तर क्षेत्र में टूरिस्ट सर्किट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों से अनेक अनुरोध मिले हैं कि योजनाओं को लागू करने के लिए उन्हें अधिक समय दिया जाए, क्योंकि इन राज्यों में स्थितियां कठिन होती हैं। ऐसे राज्यों के लिए समय तय करते समय इस बात को ध्यान में रखा जाना चाहिए। पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें कार्यांवयन प्रक्रिया में नजदीक से शामिल होना चाहिए। डॉ महेश शर्मा ने अधिकारियों से पिछले काम पूरी तरह से निपटाने का आग्रह करते हुए कहा कि कोई फाइल लंबित नहीं रहनी चाहिए। समीक्षा बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]