रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
यह ट्रेन हर सोमवार और शनिवार को दोनों दिशाओं में चलेगीस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 19 December 2014 02:58:34 AM
नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में नई दिल्ली और बठिंडा के बीच चलने वाली नई शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी, लोकसभा सांसद शेर सिंह घुबाया और राज्यसभा सांसद बलविंदर सिंह भुंदर इस अवसर पर उपस्थित थे।
रेलवे के कई शीर्ष अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे, इनमें रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) वीके गुप्ता, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार और उत्तर रेलवे के मंडलीय रेल प्रबंधक एके सचान शामिल हैं। इस शताब्दी एक्सप्रेस में एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार और सात एसी चेयर कार कोच हैं। यह ट्रेन हर सोमवार और शनिवार को दोनों दिशाओं में चलेगी।