स्वतंत्र आवाज़
word map

सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण शिविर लगाया

प्रशिक्षित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए

बच्चों को भी दी गई प्राथमिक सहायता की जानकारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 15 December 2014 04:33:46 PM

civil defense training camp

बरेली। नागरिक सुरक्षा बारादरी प्रभाग की वार्डन पोस्ट-संजय नगर में आयोजित ज्योति पब्लिक स्कूल विचपुरी बरेली में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। नागरिक सुरक्षा के सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने प्रशिक्षण में उपस्थित बच्चों को प्राथमिक सहायता की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्था पोस्ट वार्डन बृजेश पांडेय ने की। प्रशिक्षण में विशेष रूप से दैवीय आपदा में सामान उपलब्ध होने तथा सामान उपलब्ध न होने पर किस प्रकार प्राथमिक सहायता आपदा से पीड़ितों को सहायता किस तरह दी जाए, विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षित 53 को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण में बृजेश पांडेय, पोस्ट वार्डन मोहम्मद हनीफ, एमएम इस्लाम, डॉ पीएन शर्मा, मोहम्मद खालिद खां प्रमाणित लिपिक का विशेष योगदान रहा। समस्त प्रशिक्षण पंकज कुदेशिया सहायक उपनियंत्रक ने प्रदान किया। प्रशिक्षण में गोवर्धन मौर्य, रवि मौर्य, कृपाल, वेद प्रकाश, मुकुंद पांडेय का सक्रिय योगदान रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]