स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में मछली उत्‍पादन गिरा

मछली सांख्यिकीय पुस्तिका का विमोचन

मछली उत्पादन और निर्यात में स्थिर विकास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 4 September 2014 03:34:31 PM

fish production

नई दिल्‍ली। वर्ष 2013-14 के दौरान मछली उत्पादन का औसत विकास 5.9 प्रतिशत रहा। मछली सांख्यिकीय गणना-2014 की पुस्तिका का कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने विमोचन किया। पुस्तिका का प्रकाशन कृषि मंत्रालय के अधीन पशुपालन, दुग्धपालन एवं मत्स्यपालन विभाग ने किया है। इस अवसर पर कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बलियान भी उपस्थित थे।
पुस्तिका में बताया गया है कि कालांतर में मछली उत्पादन और निर्यात में स्थिर विकास हुआ है। निर्यात बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2013-14 के दौरान मछली निर्यात का कुल परिणाम 9,83,756 टन था, जिसका कुल मूल्य 30,213.26 करोड़ रुपये था, जबकि 2009-2010 के दौरान 10,048.53 करोड़ रुपये मूल्य आधारित कुल निर्यात 6,78,436 टन था। पुस्तिका में 1978-79 से 2013-14 तक होने वाले कुल मछली उत्पादन और निर्यात का ब्यौरा दिया गया है। पुस्तिका को विभाग की वेबसाइट http://dahd.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]