स्वतंत्र आवाज़
word map

चित्रकूट में मंदिर में भगदड़ से कई मरे

राष्‍ट्रपति और मुख्‍यमंत्री ने व्यक्त कीं शोक-संवेदनाएं

चित्रकूट में कामतानाथ पहाड़ मंदिर में श्रद्धालुओं में भगदड़

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 August 2014 12:47:49 AM

many died in a temple stampede in chitrakoot

चित्रकूट/ नई दिल्‍ली। चित्रकूट में कामतानाथ पहाड़ मंदिर में भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और कई श्रद्धालू घायल हो गए हैं। घायलों को अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को भेजे शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि मध्यप्रदेश के कामतानाथ पहाड़ मंदिर में भगदड़ की सूचना से मैं दुखी हूं, जिसमें महिलाओं सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है और अनेक घायल हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं समझता हूं कि राहत और बचाव कार्य जारी है।
राष्‍ट्रपति ने राज्य सरकार तथा अधिकारियों से कहा है कि कि वे शोकाकुल परिवारों को हर संभव सहायता दें, जिनके अपनों ने जानें गवाईं हैं। उन्होंने घायलों को चिकित्सा सहायता देने को भी कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी चित्रकूट में मंदिर में भगदड़ पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है और इस दौरान मारे गए 10 तीर्थयात्रियों के शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है। गृहमंत्री ने इस भगदड़ में घायल लोगों के लिए शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना की है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]