स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा और नौसेना अकादमी की 20 अप्रैल को परीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 27 March 2014 06:28:27 PM

नई दिल्‍ली। संघ लोक सेवा आयोग 20 अप्रैल 2014 (रवि‍वार) को देश के वि‍भि‍न्‍न स्‍थानों पर स्‍थि‍त 41 केंद्रों पर राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2014 आयोजि‍त करेगा। परीक्षार्थि‍यों के लि‍ए ई-एडमि‍ट कार्ड आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर अपलोड कर दि‍ए गए हैं, जि‍न्‍हें डाउनलोड कि‍या जा सकता है। जि‍न परीक्षार्थि‍यों के नाम अस्‍वीकार कि‍ए गए हैं, उन्‍हें अस्‍वीकृति‍ का कारण बताते हुए पत्र उनके ई-मेल पर भेज दि‍ए गए हैं।
कोई परीक्षार्थी यदि‍ अपना ई-एडमि‍ट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता है तो वह संघ लोक सेवा आयोग के स्‍वागत-कक्ष को टेलीफोन नंबर 011-23381125, 011-23385271 और 011-23098543 पर कि‍सी कार्य दि‍वस पर प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे के बीच संपर्क कर सकता है। परीक्षार्थि‍यों को यह ज्ञात हो कि‍ कागज पर प्रवेश-पत्र जारी नहीं कि‍ए जाएंगे। परीक्षार्थी फैक्‍स नंबर 011-23387310 पर भी फैक्‍स संदेश भेज सकते हैं।
यदि‍ ई-एडमि‍ट कार्ड पर परीक्षार्थी की फोटो नहीं छपी या उपलब्‍ध नहीं है, तो परीक्षार्थि‍यों को परामर्श दि‍या जाता है कि‍ वे परीक्षा केंद्र में ई-एडमि‍ट कार्ड के प्रिंट-आउट के साथ अपनी पहचान-पत्र की दो प्रति‍यां (प्रत्‍येक सत्र के लि‍ए एक फोटो) साथ लाएं, ताकि‍ उन्‍हें परीक्षा में बैठने दि‍या जा सके। परीक्षार्थि‍यों को यह भी परामर्श दि‍या गया है कि‍ यदि‍ उन्‍होंने कोई जानकारी मांगी है तो वे अपना ई-मेल देखें। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लाने पर रोक है। मोबाइल फोन साथ लाने वाले परीक्षार्थि‍यों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दि‍या जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]