स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत की 37 देशों के साथ प्रत्‍यार्पण संधि‍

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 February 2014 01:53:39 PM

नई दिल्‍ली। भारत अब तक 37 देशों के साथ अपराधि‍यों के प्रत्‍यार्पण की संधि‍ कर चुका है। इन देशों में अमेरि‍का, ब्रि‍टेन, रूस, स्‍वि‍ट्जरलैंड, ताजि‍कि‍स्‍तान, उज्‍बेकि‍स्‍तान, संयुक्‍त अरब अमीरात, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, स्‍पेन, हांगकांग, भूटान, नेपाल, कुवैत और कनाडा आदि‍ देश शामि‍ल हैं।
वि‍देश राज्‍य मंत्री प्रि‍नीत कौर ने आज लोकसभा में बताया कि‍ भारत ने 2011 में 7, 2012 में 3 और 2013 में 5 अपराधि‍यों का अमेरि‍का, जर्मनी, ऑस्‍ट्रेलि‍या, क्रोशि‍या, सऊदी-अरब ब्रि‍टेन और संयुक्‍त अरब अमीरात आदि‍ देशों के साथ प्रत्‍यार्पण संधि‍ के अंतर्गत उन अपराधि‍यों का प्रत्‍यार्पण कि‍या जा सकता है, जि‍नके अपराध के कारण उन्‍हें दोनों देशों में एक वर्ष अथवा उससे अधि‍क की सजा हो सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]