स्वतंत्र आवाज़
word map

यातायात में सभी जिलों में विशेष अभियान

बड़े अफसरों के दौरों पर भी सड़क बंद नहीं होगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 15 January 2014 12:25:19 PM

ak gupta

लखनऊ। सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु कुछ जनपदों में अच्छी शुरुआत की गयी है। इस कड़ी को और आगे बढ़ाने हेतु प्रदेश के सभी जिलों में एक विशेष अभियान चलाकर यातायात के नियमों से आम जनता को जागरुक करते हुए यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। प्रमुख सचिव गृह अनिल कुमार गुप्ता बताया कि प्रदेश के सभी जोनल पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भेजे गये हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि सेवारत एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी जब किसी जनपद में भ्रमण करें तो जन सामान्य की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सड़क पर यातायात अस्थायी रुप से बंद न किया जाए। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक भी यदि किसी जनपद के दौरे पर रहते हैं तो उस दशा में भी सड़क आम जनता के लिए बंद नहीं होगी, बल्कि प्रयास यह किया जाए कि यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारु रुप से बनी रहे। वाहनों में लाल-नीली बत्ती एवं काली फिल्मों के संबंध में न्यायालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुपालन हेतु भी सभी जिलों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]