स्वतंत्र आवाज़
word map

जानकी देवी सोसायटी का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 14 January 2014 11:28:50 AM

free medical camp

देहरादून। जानकी देवी ऐजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी (जेडीईडब्लूएस) ने रविवार 12 जनवरी को शहीद मेख बहादुर गुरूंग कन्या इंटर कॉलेज गढ़ी में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें दून अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ केबी जोशी ने 410 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और सोसायटी की ओर से दवाईयां दीं। चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बीसी रमोला व डॉ स्वाति शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ वाईएस थपलियाल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ ए आर्य, बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन जोशी एवं डॉ एसके पोखरियाल ने भी स्वास्थ्य शिविर में रोगियों की बारीकी से जांच की। शिविर में आहूजा पैथोलॉजी लैब ने रोगियों की तमाम जांचें भी कीं। शिविर में अधिकांश रोगी हृदय, त्वचा रोग के आए, जबकि कई परिवारों ने अपने बच्चों का बाल रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दून अस्पताल के अधीक्षक सहित भारतीय तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी) का विशेष सहयोग रहा, जबकि शिविर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की तरफ से क्षय रोग (टीबी) को रोकने के लिए विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर में संस्थान द्वारा उत्पादित पादप औषधियों का प्रस्तुतिकरण भी गया, ये वे पादप औषधियां हैं, जो हृदय रोग संबंधी बीमारियों और धमनियों में जमे कोलेस्ट्रोल पर काबू पाने में सहायक होती हैं, ऐसे ही सिबक थोन जूस का भी प्रदर्शन किया गया। शिविर में भाग लेने वालों में संस्था के अध्यक्ष संजय जोशी, निदेशक सारिका प्रधान, सचिव कविता चतुर्वेदी, ऋषभ गर्ग, हीतेंद्र सक्सेना, अंकित, राजेंद्र जोशी, सुमित सिंह, सुमित धीमान, मोनिका कठैत, गुलफशा, रूचि सेमवाल, दीपिका रावत, रोहित गुरूंग सहित कैंट चिकित्सालय के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]