स्वतंत्र आवाज़
word map

केरल पंजाब में न्‍यायाधीशों की नियुक्ति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 9 January 2014 09:21:29 PM

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान के अनुच्‍छेद-217 के खंड (1) के तहत प्रदत्‍त शक्तियों का इस्‍तेमाल करते हुए न्‍यायमूर्ति बाबू मैथ्‍यू पी जोसफ, न्‍यायमूर्ति अंबाजहावेली वेलायूधान पिल्‍लई रामाकृष्‍ण पिल्‍लई और न्‍यायमूर्ति पान्‍नीपुजहायिल दिवाकरन राजन को केरल उच्‍च न्‍यायालय में अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। उनकी नियुक्तियां पदभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। राष्‍ट्रपति ने संविधान के अनुच्‍छेद-224 के खंड (1) के तहत प्रदत्‍त शक्तियों का इस्‍तेमाल करते हुए कुलदीप सिंह को दो वर्ष की अवधि के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय का अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया है। उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]