स्वतंत्र आवाज़
word map

खोपरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 December 2013 05:42:39 AM

नई दिल्‍ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने वर्ष 2014 के सत्र के लिए उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) के मिलिंग खोपरे और बाल खोपरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को पिछले साल के स्तर (वर्ष 2013 के सत्र) पर ही बरकरार रखने को मंजूरी दी। यह मूल्य मिलिंग खोपरे के लिए 5250 रूपये तथा बाल खोपरे के लिए 5500 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह निर्धारण कृषिगत लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिश के अनुरूप किया गया है।
खोपरे के एमएसपी से किसानों को न्यूनतम दाम मिलना सुनिश्चित होने और नारियल की खेती में निवेश बढ़ने तथा इस प्रकार देश भर में उसके उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि होने की संभावना है। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ-नैफेड खोपरे की खरीद के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम करता रहेगा। इसके अलावा सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन (सीडब्ल्यूसी), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) और लघु कृषक कृषि-व्यापार संघ (एसएफएसी) को भी खरीद कार्रवाइयों में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]