स्वतंत्र आवाज़
word map

बॉम्‍बे हाईकोर्ट में न्‍यायाधीशों की नियुक्‍ति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 November 2013 08:54:42 AM

bombey high coart

नई दिल्‍ली। भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 217 की धारा-1 के तहत प्राप्‍त शक्‍तियों का इस्‍तेमाल करते हुए राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के अतिरिक्त न्‍यायाधीशों जस्‍टिस अभय महादेव थिप्‍से, जस्‍टिस उत्‍कर्ष विश्‍वनाथ बक्रे, जस्‍टिस मनोज शिवलाल संकलेचा, जस्‍टिस रमेश देवकीनंदन धनुका, जस्‍टिस सुनील प्रभाकर रॉव, जस्‍टिस नितिन माधुकर जमदार की बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय में ही न्‍यायाधीश के पद पर नियुक्‍ति की है। यह नियुक्‍ति न्‍यायालय में अपना कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी मानी जाएगी। बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालयों में अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश जस्‍टिस साधना संजय जाघव, को भी उसी न्‍यायालय में न्‍यायाधीश नियुक्‍ति किया गया है, जो 16 दिसंबर 2013 से प्रभावी माना जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]