स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-मॉरिशस में शिक्षा क्षेत्र में दो समझौतें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 November 2013 07:08:23 AM

m.m. pallam raju

नई दिल्‍ली। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ एमएम पल्लम राजू ने 19-20 नवंबर 2013 को मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम से शिष्टाचार भेंट की और तृतीय शिक्षा, विज्ञान और अनुसंधान मंत्री डॉ आर जेठा और शिक्षा तथा मानव संसाधन मंत्री डॉ वसंत कुमार बनवारी से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। इस यात्रा में दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
पहला समझौता ज्ञापन एमओयू आईआईटी दिल्ली और मॉरीशस अनुसंधान परिषद के साथ मॉरीशस में अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी अनुसंधान अकादमी संस्थान (आईआईटीआरए) की स्थापना से संबंधित है। दूसरा समझौता ज्ञापन भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) और मॉरीशस के तृतीय शिक्षा परिषद (टीईसी) के बीच शैक्षिक योग्यता को आपस में मान्यता प्रदान करने के लिए किया गया। दोनों पक्ष उच्च शिक्षा में मॉरीशस और भारत में दी गई उपाधियों को मान्यता प्रदान करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]