स्वतंत्र आवाज़
word map

खनिज का उत्‍पादन सितंबर में बढ़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 November 2013 07:04:23 AM

नई दिल्‍ली। खनन और उत्‍खनन क्षेत्र में सितंबर 2013 के दौरान खनिज उत्‍पादन का सूचकांक पिछले महीने की तुलना में 1.3 प्रतिशत बढ़ गया। पिछले वर्ष के सितंबर महीने की तुलना में इस वर्ष सितंबर 2013 के दौरान खनिज क्षेत्र में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली।
देश में सितंबर 2013 के दौरान खनिज उत्‍पादन का कुल मूल्‍य (सूक्ष्‍म और लघु खनिजों को छोड़कर) 16120 करोड़ रुपए था, पेट्रोलियम (कच्‍चे) का योगदान सबसे अधिक 5625 करोड़ (35 प्रतिशत) रुपये रहा। अन्‍य महत्‍व की वस्‍तुओं का क्रम इस प्रकार रहा-कोयला 4939 करोड़ रुपए, लौह अयस्‍क 2198 करोड़ रुपए, प्राकृतिक गैस (काम में लाई जाने वाली) 1801 करोड़ रुपए, लिग्‍नाइट 383 करोड़ रुपए और चूना पत्‍थर 355 करोड़ रुपए। इन छह खनिजों के उत्‍पादन का सितंबर 2013 में कुल योगदान खनिज उत्‍पादन के कुल मूल्‍य का करीब 95 प्रतिशत रहा।
सितंबर 2013 में महत्‍वपूर्ण खनिजों का उत्‍पादन स्‍तर इस प्रकार रहा-कोयला 406 लाख टन, लिग्‍नाइट 30 लाख टन, प्राकृतिक गैस (काम में लाई जाने वाली) 2814 घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्‍चा) 31 लाख टन, बॉक्‍साइट 1239 हजार टन, क्रोमाइट 170 हजार टन, तांबा सांद्र 12 हजार टन, सोना 117 किलोग्राम, लौह अयस्‍क 107 लाख टन, सीसा सांद्र 12 हजार टन, मैंगनीज अयस्‍क 199 हजार टन, जस्‍ता सांद्र 113 हजार टन, एपेटाइट और फॉस्‍फोराइट 136 हजार टन, डोलोमाइट 504 हजार टन, चूना पत्‍थर 206 लाख टन, मैग्‍नेसाइट 14 हजार टन और हीरा 3001 कैरेट।
सितंबर 2013 में एपेटाइट और फॉस्‍फोराइट के उत्‍पादन में 133.8 प्रतिशत, मैंगनीज अयस्‍क में 27.9 प्रतिशत, मैग्‍नेसाइट में 7.3 प्रतिशत, लौह अयस्‍क में 6.9 प्रतिशत, चूना पत्‍थर में 6.8 प्रतिशत, क्रोमाइट में 6.7 प्रतिशत, कोयला में 6.4 प्रतिशत, बॉक्‍साइट में 5.4 प्रतिशत और लिग्‍नाइट के उत्‍पादन में 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, लेकिन प्राकृतिक गैस (काम में लाई जाने वाली) के उत्‍पादन में 3 प्रतिशत, पेट्रोलियम (कच्‍चा) में 3.1 प्रतिशत, डोलोमाइट में 4.6 प्रतिशत, तांबा सांद्र में 6 प्रतिशत, सोना में 6.4 प्रतिशत, जस्‍ता सांद्र में 12.8, सीसा सांद्र में 18.2 प्रतिशत और हीरे के उत्‍पादन में 21.2 प्रतिशत की कमी आई। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]