स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 November 2013 03:55:26 AM

pranab mukherjee

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल दिल्‍ली में 33वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि आईआईटीएफ 2013 में सम्रग सामाजिक-आर्थिक विकास के विभिन्‍न पहलुओं पर विशेष ध्‍यान देने के साथ-साथ सेवा क्षेत्र की उपलब्धियों को उजागर किया गया है। इस मेले में रोज़गार के अवसर सृजित करने, प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने और वैश्विक संप्रेषण बाधाओं को दूर करने में योगदान देने की काफी संभावनाएं हैं। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष मेले के शीर्षक-'सम्रग विकास' ने देश के विभिन्‍न भागों से आए सैकड़ों उद्दयमियों को एक मंच पर ला दिया है, ताकि वे मेले में अपने उत्‍पाद दिखा सकें।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह देखकर काफी उत्‍साह पैदा हुआ है कि मेले में छात्रों और उद्दयमियों के विकसित नये और उन्‍नत आविष्‍कार हैं। उन्‍होंने कहा कि आविष्‍कार के इस दशक में हमें मिलकर काम करने की जरूरत है, ताकि निचले स्‍तर पर नये आविष्‍कारों को व्‍यापक राष्‍ट्रीय हितों में प्रोत्‍साहन मिल सके। राष्‍ट्रपति ने मेले में भाग ले रहे सभी देशों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्‍यक्‍त की कि उनके सामूहिक प्रयासों से विभिन्‍न क्षेत्रों में अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग का मार्ग प्रशस्‍त होगा। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारूक अब्‍दुल्‍ला भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]