स्वतंत्र आवाज़
word map

निवेशक जागरुकता कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 November 2013 09:54:32 AM

नई ‌दिल्‍ली। वर्तमान वित्‍त वर्ष के दौरान कार्पोरेट मंत्रालय ने देश के विभिन्‍न भागों में कुल 801 (अक्‍तूबर के अंत तक) निवेशक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए। ये कार्यक्रम तीन पेशेवर संस्‍थानों-इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) और इंस्‍टीट्यूट ऑफ कॉस्‍ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के जरिए आयोजित किए गए। पिछले महीने अक्‍तूबर में कुल 282 कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान कुल 1,986 निवेशक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों के लिए मंत्रालय के बजट में पांच करोड़ रुपये रखे गए हैं। हाल के महीनों में कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने देश के ग्रामीण इलाकों में निवेशक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करना शुरू किया है। इसके लिए मंत्रालय ने सीएससी ई-शासन सेवा इंडिया लिमिटेड की सेवाएं ली हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]