स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा, नौसैनिक अकादमी परीक्षा परिणाम जारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 6 November 2013 07:34:47 AM

नई दिल्‍ली। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इस वर्ष 11 अगस्त को आयोजित राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी और नौ सैनिक अकादमी परीक्षा (II) लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर रक्षा मंत्रालय के सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने परीक्षा क्रमांक वाले उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार के योग्‍य पाया है। उम्‍मीदवारों का चयन 30 जुलाई 2014 से शुरू होने वाले सेना, नौ सेना और वायु सेना के राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी के 132वें और भारतीय नौ सैनिक अकादमी के 94वें पाठ्यक्रम के लिए किया जाएगा।
जिन उम्‍मीदवारों का अनुक्रमांक इस सूची में है, उनकी उम्‍मीदवारी अस्‍थायी है। इस परीक्षा के लिए प्रवेश की शर्तों के अनुरूप उन्‍हें अपनी आयु एवं शैक्षिक योग्‍यता संबंधी मूल प्रमाण-पत्र 'अतिरिक्‍त महानिदेशालय' (भर्ती) एडज्‍यूटेंट जनरल शाखा, एकीकृत मुख्‍यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना), पश्चिम ब्‍लॉक नंबर-03 विंग नंबर 1 आर के पुरम नई दिल्‍ली के समक्ष प्रस्‍तुत करने हैं। संघ लोक सेवा आयोग को कोई भी दस्‍तावेज प्रेषित नहीं किया जाना है।
उम्‍मीदवारों को सलाह दी गई है कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए वे व्‍यक्तिगत रूप से किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोग के गेट सी के नजदीक सुविधा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं अथवा इन टेलिफोन नंबरों 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर जानकारी ले सकते हैं। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाईट www.upsc.gov.in पर उपलब्‍ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]