स्वतंत्र आवाज़
word map

डिफेंस अकादमी और नॉवल परीक्षा का रिज़ल्‍ट घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 31 October 2013 09:46:55 AM

नई दिल्‍ली। संघ लोकसेवा आयोग की 11 अगस्‍त 2013 को हुई नेशनल डिफेंस अकादमी और नॉवल अकादमी परीक्षा (द्वितीय) 2013 की लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर जिन रोल नंबर के उम्‍मीदवारों ने साक्षात्‍कार की आहर्ता प्राप्‍त की है, उन्‍हें 30 जुलाई 2014 से शुरू होने वाले नेशनल डिफेंस अकादमी की थल सेना, नौ-सेना और वायुसेना की शाखाओं के लिए 132वें कोर्स और 94वें इंडियन नॉवल अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में दाखिला पाने के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड के समक्ष साक्षात्‍कार के लिए उपस्थित होना होगा। असफल उम्‍मीदवारों की अंक तालिका अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तिथि (सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्‍कार की समाप्ति के बाद) के पंद्रह दिन के पश्‍चात आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी और यह दो महीने तक वेबसाइट पर उपलब्‍ध रहेगी।
जिन उम्‍मीदवारों के रोल नंबर चयनित सूची में दर्शाए गए हैं, वे सभी प्रोविजनल हैं। परीक्षा में उनके दाखिलों की शर्तों के अनुसार उन्‍हें अपनी आयु और शैक्षणिक योग्‍यता की मूल प्रमाणपत्र सीधे एडिशनल डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ रिकरूटिंग, एडजुटेंट जनरल ब्रांच, इं‍टीग्रेटिड हेडक्‍वाटर्स, रक्षा मंत्रालय (सेना), वेस्‍ट ब्‍लॉक नम्‍बर 3, विंग नंबर-1, आर के पुरम, नई दिल्‍ली-110066 को सौंपना है। उममीदवार मूल प्रमाणपत्र संघ लोकसेवा आयोग को न भेजें। किसी भी प्रकार की सूचना के लिए आयोग के गेट 'सी' के करीब सुविधा केंद्र या व्‍यक्तिगत तौर से अथवा टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर कार्य दिवस में 10 बजे से सांय 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। परिणाम लोकसेवा आयोग की वेबसाइट www.upse.gov.in पर उपलब्‍ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]