स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रतियोगिताओं में रानी लक्ष्मी बाई स्कूल ने मारी बाजी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 21 October 2013 08:52:31 AM

manoj kumar pandey

लखनऊ। रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ के कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सभागार में रविवार 20 अक्टूबर को दो दिवसीय द्वितीय इंटरनेशनल लाइफ स्किल, वैल्यूज़, ज़ेंडर, स्कूल हेल्थ एंड वेलबींग समिट-2013 प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल की विभिन्न शाखाओं ने बाजी मारी है। प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल्स के संस्थापक-प्रबंधक जयपाल सिंह एवं प्रोग्राम डायरेक्टर एक्सप्रेशन इंडिया डॉ जितेंद्र नागपाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यक्रम का आरंभ 'यूथ हेल्थ पार्लियामेंट' से हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने सामाजिक एवं जीवन मूल्यों पर जीवंत विचार विमर्श किया।
लघु वृत्तचित्रों की सहायता से आत्मबल एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश प्रसारित किया गया। किशोर मनोविज्ञान पर छात्रों, अध्यापकों एवं काउंसलर्स का गहन विमर्श हुआ। लाइफ स्किल ओरियेंटेशन कार्यक्रम में जीवन मूल्यों के विकास में विद्यालय की भूमिका की व्याख्या की गई। शार्ट फिल्म एनालिसिस कार्यक्रम में चलचित्रों का शिक्षा में महत्व बताया गया, साथ ही कल हुई हेल्थ प्रदर्शनी, ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग, द वेलनेस इलोकुशन, थिमैटिक जिंगल (विज्ञापन), थीम स्वांग ऑन ज़ेंडर एंड वेल्यूज़, एडोल्सेन्स विज़ क्विज़ की प्रतियोगिताओं में विजयश्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, बिशप कानरैड स्कूल बरेली, आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ, श्रीरामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, लखनऊ तथा सिटी इंटरनेशनल स्कूल लखनऊ की शाखायें शामिल थीं।
हेल्थ प्रदर्शनी प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सी ब्लाक इंदिरा नगर प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 इंदिरा नगर द्वितीय, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल विकास नगर तृतीय स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट चौथे स्थान पर रहा। ऑन द स्पाट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 इंदिरा नगर प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सर्वोदय नगर द्वितीय, श्रीराम स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल फैजाबाद रोड तृतीय स्थान पर रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल चिनहट चौथे स्थान पर तथा आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट पांचवे स्थान पर रहा।
द वेलनेस इलोकुशन प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 इंदिरा नगर प्रथम, बिशप कानरैड स्कूल बरेली द्वितीय, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-3 विकास नगर तीसरे स्थान पर, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल चिनहट पांचवे स्थान पर तथा सिटी इंटरनेशनल स्कूल छठे स्थान पर रहा। थमैटिक जिंगल (विज्ञापन) प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सी-ब्लाक इंदिरा नगर प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूलइंदिरा नगर द्वितीय, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल विकास नगर तीसरे स्थान पर बिशप कानरैड स्कूल बरेली चौथे स्थान पर तथा आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट पांचवे स्थान पर रहा।
थीम स्वाँग ऑन ज़ेंडर एंड वेल्यूज़ प्रतियोगिता में श्रीराम स्वरूप पब्लिक मेमोरियल स्कूल फैजाबाद रोड एवं रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल इंदिरा नगर प्रथम स्थान पर, आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट दूसरे स्थान पर, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सी-ब्लाक इंदिरा नगर तीसरे स्थान पर तथा सिटी इंटरनेशनल स्कूल चौथे स्थान पर रहा। एडोल्सेन्स विज़ क्विज फाइनल्स प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल इंदिरा नगर प्रथम स्थान पर, बिशप कानरैड स्कूल बरेली दूसरे स्थान पर, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सी-ब्लाक इंदिरा नगर तीसरे स्थान पर तथा सिटी इंटरनेशनल स्कूल चौथे स्थान पर रहा। इस अवसर पर कंसलटेंट क्लीनिकल साइकोलाँजिस्ट आस्था शर्मा, प्रधानाचार्या आशा अरोरा एवंनिर्मल टंडन, विद्यालय की अध्यापिकाएं भी उपस्थिति थीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]