स्वतंत्र आवाज़
word map

पिछले वर्ष से ज्यादा रही मुद्रास्फीति

सितंबर के थोक मूल्य सूचकांक की समीक्षा जारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 16 October 2013 08:00:18 AM

नई दिल्ली। सितंबर 2013 महीने के लिए सभी जिंसों के लिए सरकारी थोक मूल्य सूचकांक (आधार: 2004-05=100) पिछले महीने के 177.5 (अनंतिम) से 1.2 प्रतिशत बढ़कर 179.7 (अनंतिम) हो गया। इसमें मासिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर सितंबर 2013 महीने के लिए (सितंबर 2012 पर) 6.46 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि पिछले महीने यह 6.10 प्रतिशत (अनंतिम) और पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 8.07 प्रतिशत रही थी। अब तक वर्तमान वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर पिछले वर्ष की इसी अवधि की 4.84 प्रतिशत की तुलना में 5.64 प्रतिशत रही।
महत्वपूर्ण जिंसों और जिन्स समूहों की मुद्रास्फीति दर परिशिष्ट-1 और परिशिष्ट -2 में दर्शाई गई हैं। विभिन्न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव की स्थिति इस प्रकार रही-सामान्य आवश्यकता की वस्तुएं (भार 20.12 प्रतिशत) इस प्रमुख समूह के लिए सूचकांक पिछले महीने के 247.8 (अनंतिम) से 1.5 प्रतिशत बढ़कर 251.6 (अनंतिम) हो गया। जिन समूहों और मदों में महीने के दौरान परिवर्तन हुए वे इस प्रकार हैं- 'खाद्य पदार्थ’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 250.3 (अनंतिम) के मुकाबले 0.8 प्रतिशत बढ़कर 252.3 (अनंतिम) हो गया। ऐसा अंडे (5 प्रतिशत), मूंग (4 प्रतिशत), गेहूं, चना, मक्का, बाजरे और बकरे के मांस में (प्रत्येक 2 प्रतिशत), मसालों, चाय, चावल, फलो, सब्जियों, देशी मछली, अरहर, सुअर, गाय और भैंस के मास में (प्रत्येक 1 प्रतिशत) बढ़ोतरी के कारण हुआ। हालांकि मुर्गे के मांस में (9 प्रतिशत) समुद्री मछली (3 प्रतिशत) और राई के दामों में (2 प्रतिशत) की कमी दर्ज की गई।
गैर-खाद्य पदार्थ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 209.6 (अनंतिम) से 2.0 प्रतिशत बढ़कर 213.7 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण ग्वार बीज में (29 प्रतिशत) कच्ची रेशम में (14 प्रतिशत), कोपरा नारियल (7 प्रतिशत), कपास बीज (6 प्रतिशत), सोयाबीन, कच्ची कपास, नारियल रेशा प्रत्येक में (4 प्रतिशत), सूरजमुखी तथा नाइजर सीड में (प्रत्येक में 3 प्रतिशत), रेपसीड, सरसों के बीज एवं लिनसीड में (प्रत्येक में 2 प्रतिशत), अरंडी के बीज में (1 प्रतिशत) वृद्धि के कारण हुआ। हालांकि कच्ची रबड़ (6 प्रतिशत), शहतीर एवं लकड़ी तथा करडी (प्रत्येक में 5 प्रतिशत), मूंगफली के बीज में (4 प्रतिशत) एवं फूलों की कीमतों में (1 प्रतिशत) की गिरावट रही है।
खनिज समूह का सूचकांक पिछले महीने के 330.9 से 0.4 प्रतिशत बढ़कर 352.1 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण पिछले महीने तांबा अयस्क 9 प्रतिशत, डोलोमाइट के दाम में (6 प्रतिशत), कच्चा पेट्रोलियम 8 प्रतिशत, इस्टेटाइट में 2 प्रतिशत, लौह अयस्क 5 प्रतिशत, चूना पत्थर तथा जिंक कंसनट्रेट में प्रत्येक में 1 प्रतिशत की वृद्धि था। हालांकि बाराइटस में 9 प्रतिशत, सिलीमेनाइट (7 प्रतिशत), क्रोमाइट एवं मेंगनीज अयस्क में (प्रत्येक में 1 प्रतिशत) की गिरावट हुई।
ईंधन और ऊर्जा (भार 14.91 प्रतिशत)। इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 202.3 से 2.6 प्रतिशत बढ़कर 207.5 (अनंतिम) हो गया। ऐसा एविएशन टरबाइन ईंधन में (7 प्रतिशत), हल्के डीजल तेल में (11 प्रतिशत), भट्टी के तेल में (8 प्रतिशत), नैफ्था में (7 प्रतिशत), लुब्रिकेंटस में (3 प्रतिशत), कैरोसिन एवं बिटुमिन में (प्रत्येक 3 प्रतिशत), हाई स्पीड डीजल (2 प्रतिशत) एवं एलपीजी में (1 प्रतिशत) बढ़ोतरी के कारण हुआ। विनिर्मित उत्पाद (भार 64.97 प्रतिशत)। इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 150.0 (अनंतिम) से 0.7 प्रतिशत बढ़कर 151.0 (अनंतिम) हो गया।
जिन समूहों और जिंसो के सूचकांक में महीने के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया, वे इस प्रकार हैं-खाद्य उत्पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 167.7 (अनंतिम) से 1.4 प्रतिशत बढ़कर 170.0 (अनंतिम) हो गया। ऐसा चाय पत्ती (ब्लेंडेड) के दाम में (20 प्रतिशत), प्रसंस्कृत झींगा (14 प्रतिशत), कोपरा तेल, कपास बीज तेल तथा चाय पत्ती(अनब्लेंडेड) (प्रत्येक 4 प्रतिशत), पाम ऑयल (3 प्रतिशत) , मूंगफली, सूरजमुखी तेल, जिंजली तेल और चाय चूरा (ब्लेंडेड) (प्रत्येक में 2 प्रतिशत), धान की भूसी के तेल, सोयाबीन तेल, मिले-जुले मसालों, घी, खांडसारी, मैदा (आटा), खली, बेसन, चाय चूरा (अनब्लेंडेड) और गोला, पशुचारा (प्रत्येक में 1 प्रतिशत) बढ़ोतरी के कारण हुआ। हालांकि बेकरी उत्पादों तथा चीनीके दामों में (प्रत्येक में 1 प्रतिशत) की कमी आई।
पेय पदार्थों, तंबाकू और तंबाकू उत्पाद ग्रुप की कीमतों में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह पिछले महीने के 181.6 (अनंतिम) से घटकर 181.2 (अनंतिम) हो गई। ऐसा चबाने वाले तंबाकू (सुंगधित अथवा अन्य) (6 प्रतिशत) और सूखे तंबाकू के दाम में (4प्रतिशत) कमी के कारण हुआ। हालांकि सॉफ्ट ड्रिंक एवं कोर्बोनेटिड वाटर की कीमतों में (1 प्रतिशत) की वृद्धि हुई। कपड़ा समूह का सूचकांक पिछले महीने के 137.3 (अनंतिम) से 0.7 प्रतिशत बढ़कर 138.3 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण कॉटन यार्न (2 प्रतिशत), ऊनी कपड़ों, कृत्रिम धागों से बने कपड़ों, पटसन बोरी तथा हेजियन क्लॉथ में (प्रत्येक में 1 प्रतिशत) वृद्धि के कारण हुआ।
लकड़ी और लकड़ी उत्पाद वस्तुओं का सूचकांक पिछले महीने के 177.2 (अनंतिम) से 0.7 प्रतिशत बढ़कर 178.4 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण शहतीर की लकड़ी, लकड़ी के फट्टों में (2 प्रतिशत), प्लाई वुड और फाइबर बोर्ड तथा प्रसंस्कृत लकड़ी की कीमतों में(प्रत्येक में 1 प्रतिशत) की वृद्धि होना है। कागज़ एवं कागज़ उत्पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 140.0 (अनंतिम) से 0.4 प्रतिशत बढ़कर 140.8 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण कोरूगोटिड शीट्स और छपाई के कागज पोस्टर के दामों में (2 प्रतिशत), लैमिनेटिड पेपर एवं कंप्यूटर स्टेशनरी में (प्रत्येक में 1 प्रतिशत) की वृद्धि है, लेकिन गत्तों के डिब्बों बक्सों के दाम में (5 प्रतिशत) तथा मैपलिथो पेपर में (2 प्रतिशत) कमी आई है।
चमड़ा और चमड़ा उत्पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 142.0 (अनंतिम) से 2 प्रतिशत बढ़कर 145.1 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण चमड़े के जूतों की कीमतों में (4 प्रतिशत) बढ़ोतरी है, लेकिन चमड़े से बने परिधानों तथा जैकेट के दाम में (2 प्रतिशत) की गिरावट दर्ज की गई है। गैर–धातु खनिज उत्पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 164.3 (अनंतिम) से 0.2 बढ़कर 164.7 (अनंतिम) हो गया। ऐसा संगमरमर की कीमतों में (5 प्रतिशत) बढ़ोतरी के कारण हुआ है। जबकि सफेद सीमेंट की कीमत में (1 प्रतिशत) की गिरावट दर्ज की गई।
आधारभूत धातु, मिश्र धातु तथा धातु उत्पाद समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 162.7 (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत बढ़कर 163.1 (अनंतिम) हो गया। यह फैरो-सिलिकॉन (4 प्रतिशत), चाँदी धातु से बने कंटेनरों, सोना एवं सोने से बने आभूषणों में (प्रत्येक में 3 प्रतिशत), शीट्स (2 प्रतिशत), स्टील, पाइप एवं ट्यूब, एल्यूमिनिटिड आयरन एवं स्टील तार में (1 प्रतिशत) वृद्धि के कारण हुआ है। फैरोक्रोम में (2 प्रतिशत), स्टील रॉड्स, गोले, स्पंज आयरन एवं स्टील कास्टिंग्स में (1 प्रतिशत) कमी हुई है। ‘मशीनें और मशीन उपकरण समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 130.8 (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत बढ़कर 131.1 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण बैटरी के सेल 5 प्रतिशत, टेलीविजन के कलपुर्जों में (5 प्रतिशत), लैंप कंप्रेसर्स, इलेक्ट्रॉनिक पीसीबी माइक्रो सर्किट एवं फाइबर ऑप्टिक केबल प्रत्येक में (2 प्रतिशत) कैपिसिटर बैटरीज, कंट्रोल उपकरणों, कंप्यूटर्स मशीनी उपकरणों, एयर कंडीशनर्स एवं रेफ्रीजरेटर (प्रत्येक में 1 प्रतिशत) की बढ़ोतरी है। हालांकि लोडर (3 प्रतिशत), बाल रोलर बियरिंग (2 प्रतिशत), प्लास्टिक मशीनरी, वॉशिंग लॉनडरिंग मशीन एवं बिजली के मोटर्स की कीमतों में (1 प्रतिशत) गिरावट आई।
‘परिवहन, उपकरण और पुर्जे समूह का सूचकांक पिछले महीने के 133.7 (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत बढ़कर 134.1 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण मोटर साइकिल स्कूटर मोपेड एवं शाफ्ट सभी तरह (प्रत्येक में 1 प्रतिशत) की बढ़ोतरी है। जुलाई, 2013 महीने का अंतिम सूचकांक (आधार वर्ष 2004-05=100)। जुलाई, 2013 महीने में सभी जिंसो के लिए अंतिम थोक मूल्य सूचकांक (आधार: 2004-05=100) 175.4 (अनंतिम) की जगह 175.5 हो गया और अंतिम सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 14.08.2013 को 5.79 प्रतिशत की जगह 5.85 प्रतिशत हो गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]