 
   
   स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 12 October 2013 10:26:08 AM
 
                          
 
 नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दुर्गा पूजा और विजय दशमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है-'दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मैं अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।'
राष्ट्रपति ने संदेश में कहा कि दुर्गा पूजा को शरदोत्सव भी कहा जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इस दिन हम यह संकल्प करें कि हम जातिवाद, असहिष्णुता और मानव निर्मित अलगाववाद की बुराइयों से ऊपर उठेंगे, हम यह संकल्प करें कि हम आपसी समझदारी, शांति और अहिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी धर्मों की एकता में विश्वास और धर्मनिरपेक्षता तथा सांप्रदायिक सौहार्द के प्रति कटिबद्धता ही देवी दुर्गा के प्रति सच्ची श्रद्धा है, देवी दुर्गा शक्ति का प्रतिरूप हैं, वे ब्रह्मांड की असीम शक्ति और नारी गतिशीलता की प्रतीक है, मैं कामना करता हूं कि दुर्गा पूजा हमारे समाज के नैतिक आधार को मजबूत करेगी और हमें ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करेगी, जहां महिलाओं का सम्मान हो और वे राष्ट्र निर्माण में समान योगदान देने के लिए शक्तिसंपन्न हों-देवी दुर्गा हमें सही मार्ग पर चलने और अपने देशवासियों की सेवा करने के लिए प्रेरित करें।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने संदेश में देशवासियों को दुर्गा पूजा और दशहरा की बधाई देते हुए कहा है कि देशभर में दशहरा और दुर्गा पूजा पर मनाये जाने वाले त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसा अवसर है कि जब हम अच्छाई, शांति और सौहार्द को प्रोत्साहन दे सकते हैं, यह त्योहार हमें हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूं कि त्योहारों का यह मौसम हमें शांति, प्रसन्नता, समृद्धि और बेहतर भविष्य प्रदान करेगा।
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने भी दशहरे के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी के तौर पर हर साल मनाया जाता है। इससे नेक और सही रास्ता अपनाने का हमारा विश्वास मजबूत बनता है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह त्यौहार सभी के जीवन में शांति, खुशहाली और प्रसन्नता लायेगा।