स्वतंत्र आवाज़
word map

बाड़मेर में रिफाइनरी व पेट्रोकैमिकल को मंजूरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 September 2013 10:25:44 AM

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में 9 एमएमटीपीए के ग्रीनफील्‍ड रिफाइनरी और पेट्रोकैमिकल परिसर की स्‍थापना करने के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रस्‍ताव को आज मंजूरी दे दी। यह एचपीसीएल-राजस्‍थान रिफाइनरी लिमिटेड के नाम से राजस्‍थान सरकार के साथ संयुक्‍त उद्यम होगा।
प्रस्‍तावित रिफाइ‍नरी एचपीसीएल की सहायक होगी जिसमें एचपीसीएल का 74 प्रतिशत और राजस्‍थान सरकार की 26 प्रतिशत हिस्‍सा होगा। परियोजना की अनुमानित लागत 37,230 करोड़ रुपये है। इसमें एचपीसीएल का योगदान 11,020 करोड़ रुपये और राजस्‍थान सरकार का योगदान 3,872 करोड़ रुपये होगा। एचपीसीएल ने इस संबंध में राजस्‍थान सरकार के साथ 14 मई 2013 को एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये थे। एचपीसीएल ने 11 जुलाई 2013 को राजस्‍थान सरकार के साथ एक संयुक्‍त उद्यम समझौते पर भी हस्‍ताक्षर किये थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]